मोदी ने मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को आज उनकी 156 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 23:26 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को आज उनकी 156 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
श्री माेदी ने ट्वीट करके काशी हिन्दू विश्वविद्धालय के प्रणेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा,“पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर नमन। भारत के इतिहास में उनका गहरा और अविस्मरणीय प्रभाव है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयास और उनकी देशभक्ति की भावना को सदैव याद रखा जायेगा।”