योजनाओं की सौगात लेकर मोदी रायबरेली और प्रयागराज दौरे पर
रायबरेली और प्रयागराज के लिये योजनाओं की सौगात लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे;
लखनऊ। रायबरेली और प्रयागराज के लिये योजनाओं की सौगात लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे।
चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने मोदी की आगवानी की। इस मौके पर सूबे के कई मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
हवाई अड्डे से मोदी रायबरेली के लिये प्रस्थान कर गये। उनके साथ श्री योगी आदित्यनाथ और रामनाईक समेत अन्य नेता भी गये हैं।
मोदी रायबरेली के लालगंज में मार्डन कोच फैक्ट्री में निर्मित 900वें यात्री कोच को हरी झंडी दिखायेंगे। इस मौके पर वह 1100 करोड़ रूपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
रायबरेली के बाद प्रधानमंत्री प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वह कुंभ के लिये 366 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे अथवा शुभारम्भ करेंगे। मोदी झूंसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।