मोदी ने गुजरात के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने की दर्दनाक घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।;

Update: 2020-08-06 09:53 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने की दर्दनाक घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

राज्य के अहमदाबाद शहर के श्रेया अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की दु:खद मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

श्री मोदी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "अहमदाबाद के अस्पताल में इस हृदयविदारक घटना के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ। घटना में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अहमदाबाद के महापौर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। प्रभावित लोगों को प्रशासन हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा है।"

Full View

Tags:    

Similar News