मोदी को चुनाव के समय तमिलनाडु की याद आती है : स्टालिन
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि वह (श्री मोदी) केवल चुनाव के समय तमिलनाडु का दौरा करते हैं;
मदुरै। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि वह (श्री मोदी) केवल चुनाव के समय तमिलनाडु का दौरा करते हैं।
श्री स्टालिन ने मदुरै लोकसभा क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सु वेंकटेशन के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि श्री मोदी ने मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला तो रख दी लेकिन इसके निर्माण के लिए राशि का आवंटन नहीं किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बगैर धन के आवंटन के केंद्र किस प्रकार एम्स का निर्माण करेगा।
उन्होंने श्री मोदी को राज्य के हर मामले में पूरी तरह विफल ठहराते हुए कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने देश को 45 वर्ष पीछे ढकेल दिया है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़कर 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
द्रमुक प्रमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से घोषित न्यूनतम आय गारंटी योजना का स्वागत करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के सत्ता में आने के तुरंत बाद ही इस योजना को लागू किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों के बाद श्री राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और केन्द्र तथा राज्य दोनों ही सरकारें बदल जायेंगी।