मोदी का दुनिया को संदेश- भारत में सब अच्छा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर उठाये जा रहे सवालों का जवाब देते हुए रविवार को दुनिया काे संदेश दिया , “ भारत में सब अच्छा है;

Update: 2019-09-23 00:36 GMT

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर उठाये जा रहे सवालों का जवाब देते हुए रविवार को दुनिया काे संदेश दिया , “ भारत में सब अच्छा है। ”

श्री मोदी ने यहां ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में लगभग 50 हजार भारतीय मूल के अमेरिकियों तथा अमेरिकी नागरिकों से कहा, “ इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मैं 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला साधारण व्यक्ति हूं। इसलिए जब आपने पूछा है कि हाउडी मोदी तो उसका जवाब यही है कि भारत में सब अच्छा है। ”

प्रधानमंत्री ने गुजराती, हिन्दी , बंगला, तमिल और कुछ अन्य भाषाओं में यह बात दोहरायी और फिर अंग्रेजी में कहा , “ एवरीथिंग इस फाइन” ।

उल्लेखनीय है कि देश में अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं । सरकार ने इसे देखते हुए अब तक कई उपायों की घोषणा की है।

स्टेडियम में मौजूद विशाल जनसमुदाय की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अपार जनसमूह की उपस्थिति केवल अंकगणित तक सीमित नहीं है। आज हम यहां एक नई हिस्ट्री और नई कैमिस्टी बनती देख रहे हैं। एनआरजी की ये एनर्जी भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती सिनर्जी की गवाह है। ”

Tags:    

Similar News