मोदी का 'मैं भी चौकीदार' अभियान, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों से करेंगे संवाद

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों से चर्चा की और लोगों के प्रश्नों का जवा;

Update: 2019-04-01 00:25 GMT

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों से चर्चा की और लोगों के प्रश्नों का जवाब दिया। 

भाजपा की आज यहां जारी विज्ञाप्ति के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिये जीत का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम श्री मोदी के संबोधन से उत्साहित कार्यकर्ता ने ”मैं भी चौकीदार” के नारे भी लगाये। 

प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम का मध्यप्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों के 56 स्थानों पर एलईडी लगाकर प्रसारण किया गया। अन्य स्थानों पर लोगों ने नमो एप और भाजपा की वेबसाइट के माध्यम से इसका प्रसारण देखा। 

जबलपुर के दद्दा परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने कहा कि इस चुनाव का एजेंडा जनता ने तय किया है। देश ,उसका विकास और देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, जनता उसी दिशा में आगे बढ़ेगी। इस अभियान को प्रदेश में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News