मोदी का नेतृत्व नए भारत के लिए उम्मीद का प्रकाशस्तंभ : शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व नए भारत के लिए एक प्रकाशस्तंभ है;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 00:54 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व नए भारत के लिए एक प्रकाशस्तंभ है।
श्री शाह ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत को विश्व मंच पर एक नया गौरव हासिल हुआ है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक अमेरिका यात्रा के बाद उनके स्वागत में लाखों भारतीयों के साथ हूं। इस यात्रा से भारत को विश्व मंच पर एक नया गौरव हासिल हुआ है। उनका नेतृत्व ‘न्यू इंडिया’ के लिए एक प्रकाशस्तंभ है।”
श्री मोदी एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना संबोधन देने के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे हैं।