मोदी की केदारनाथ यात्रा की टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, अभिषेक बनर्जी ने मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस

टीएमसी ने कहा, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार समाप्त है, लेकिन मोदी की केदारनाथ यात्रा को मीडिया की ओर से बहुत ज्यादा कवरेज दी जा रही जो चुनाव आचार संहिता का यह बड़ा उल्लंघन है;

Update: 2019-05-19 14:32 GMT

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर विवाद शुरू हो गया है और तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। पश्चिम बंगाल के सियासी रण को जीतने के लिए टीएमसी और भाजपा ने अपना पूरा दमखम लगाया।

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, 'लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। लेकिन बीते दो दिनों से मोदी की केदारनाथ यात्रा को मीडिया की ओर से बहुत ज्यादा कवरेज दी जा रही है। चुनाव आचार संहिता का यह बड़ा उल्लंघन है।' 

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है लेकिन टीएमसी और बीजेपी में बढ़ती तल्खी के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर ये है कि सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा है।

अभिषेक ने पीएम मोदी पर 15 मई को डायमंड हार्बर में जनसभा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दो पन्नों के नोटिस में प्रधानमंत्री मोदी से 36 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी  मांगने को कहा है और माफी नहीं मांगने पर "उचित कार्यवाही" की बात भी कही है...अभिषेक ने कहा,

15 मई को पीएम ने रैली में जो कुछ कहा उसे सही साबित करने के लिए उन्हें ठोस सबूत दिखाने होंगे। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो मैं उन्हें आपराधिक मानहानि के मामले में कोर्ट में घसीटूंगा।

वहीं इस नोटिस पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस तरह के उपाय अभिषेक को नहीं बचाएंगे।

आपको बता दें कि टीएमसी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। आज उन्होंने वोट डाला और पीएम की केदारनाथ यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि 'इस बार भगवान भी मोदी को हारने से नहीं बचा सकते। उन्हें ध्यान करने दीजिए।'

Full View

Tags:    

Similar News