मोदी महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के प्रति गंभीर नहीं: कांग्रेस

 प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के उपवास को गैर जरुरी करार देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के प्रति गंभीर नहीं है और इस संबंध में उन्हें अपना मौन तोड़ना चाहिए।;

Update: 2018-04-12 15:12 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के उपवास को गैर जरुरी करार देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के प्रति गंभीर नहीं है और इस संबंध में उन्हें अपना मौन तोड़ना चाहिए।

कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि  प्रधानमंत्री का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान अब ‘बेटी छिपाओ’ साबित हो रहा है।

Prime Minister, do you want to give the message of 'Betiyaan chuppao' or Beti Bachao'?: Kapil Sibal, Congress on #Kathua and #Unnao rape cases pic.twitter.com/sxFxxDgaw8

— ANI (@ANI) April 12, 2018


 

उन्होेंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री का उपवास नहीं बल्कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर उनका रुख जानना चाहते हैं। उत्तरप्रदेश के उन्नाव और जम्मू क्षेत्र के कठुआ में दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की चिंता नहीं है।

लोगों को उनके मौन की जरुरत नहीं बल्कि मुद्दों और समस्याओं पर उनके ‘मन की बात’ जानना चाहते हैं। उन्होेंने कहा कि मोदी नोटबंदी से आम जनता को और वस्तु एवं सेवाकर से छोटे कारोबारियों को उपवास करा चुके हैं और अब स्वयं उपवास रख रहे हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News