मुहम्मद बिन तुगलक जैसे भयानक हैं मोदी : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘मुहम्मद बिन तुगलक जैसा भयानक’ बताते हुए लोगों से उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान करने की;
निमतोरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘मुहम्मद बिन तुगलक जैसा भयानक’ बताते हुये लोगों से उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए मतदान करने की अपील की।
सुश्री बनर्जी ने यहां पुरबा मेदीनिपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, “मुहम्मद बिन तुगलक की तरह श्री मोदी किसी से सलाह लिये बिना हर काम अपनी मर्जी से करते हैं।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री लगातार मेरी आलोचना कर रहे हैं लेकिन उन्होंने खुद क्या किया है?
सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि अच्छे दिन के नाम पर श्री मोदी के शासन में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की है।
उन्होंने कहा, “नौकरियां चली गईं हैं। उन्होंने नोटबंदी लागू की जिसके परिणामस्वरूप बहुत गड़बड़ी फैल गई। भाजपा तलवारों के साथ जुलूस निकालती है और लोगों पर अत्याचार कर रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दुनिया घूमने के अलावा क्या किया है?”
उन्होंने आरोप लगाया, “शायद ही कोई मीडिया आउटलेट श्री मोदी के खिलाफ खबरें दिखाता है क्योंकि मामूली आलोचना पर भी श्री मोदी के लोग चैनल को फोन करते हैं और फिर रिपोर्टर को निकाल दिया जाता है।”