मोदी ने अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2021-04-28 02:15 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं।

श्री मोदी ने मंगलवार को देश में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा के लिए उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं तथा स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे की स्थिति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे अधिकारप्राप्त समूह ने ऑक्सीजन की उपलब्धता और देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

प्रधान मंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि कोविड प्रबंधन के संबंध में विशिष्ट दिशानिर्देश और रणनीति राज्यों में संबंधित एजेंसियों द्वारा ठीक से लागू किये जाने की आवश्यकता है।

Full View

Tags:    

Similar News