मोदी, इमरान खान से जल्द करूंगा मुलाकात : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से 'जल्द' मुलाकात करेंगे;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से 'जल्द' मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच तनाव कम हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान की।
उन्होंने कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच तनावों को कम करने के संदर्भ में बहुत ज्यादा प्रगति हुई है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करूंगा और मेरी मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी होगी। मेरा मानना है कि वहां बहुत अधिक प्रगति हुई ..बहुत ज्यादा प्रगति हुई है।"
इससे पहले एक बयान में व्हाइट हाउस ने कहा, "रविवार, 22 सितंबर 2019 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी को रेखांकित करने के लिए ह्यूस्टन, टेक्सास और वैपकोनेटा, ओहियो की यात्रा करेंगे।"
इसमें कहा गया कि ट्रंप 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित करने का एक बेहतर मौका होगा।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कब व कहां मुलाकात करेंगे। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, यह मुलाकात इस माह के आखिर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर हो सकती है।