मोदी का महा जनसंपर्क अभियान हुआ फ्लॉप शो : राठौड़

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा जनसंपर्क अभियान को फ्लॉप शो करार दिया है;

Update: 2023-05-31 22:26 GMT

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा जनसंपर्क अभियान को फ्लॉप शो करार दिया है।

अजमेर दौरे पर आए श्री राठौड़ ने खादिम टूरिस्ट बंगलो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अजमेर प्रवास के दौरान प्रदेश एवं अजमेर की जनता को निराश किया है। श्री राठौड़ ने कहा कि उन्होंने पूर्ववी राजस्थान नहर परियोजना पर कोई घोषणा नहीं की जिससे प्रदेश के 13 जिलों के विकास पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। नहीं उन्होंने प्रदेश के लिए घोषणा की। इतना ही नहीं अजमेर व पुष्कर विकास योजनाओं पर भी वे कुछ नहीं बोले जबकि पुष्कर विकास की मांग वर्षों पुरानी केन्द्र के पास लंबित है।

श्री राठौड़ ने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में फर्क है। आम जनता केंद्र की महंगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार से त्रस्त है जबकि जनसभा में उन्होंने अपने उद्बोधन में कांग्रेस को कोसने के अलावा कोई काम नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की सभा में आठ लोकसभा एवं 42 विधानसभा क्षेत्रों से चार लाख लोग जुटाने का दावा किया था परंतु मौके पर भीड़ हजारों में सिमटकर रह गई।

इधर, अजमेर डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने संयुक्त बयान में मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल पर सवाल उठाते हुए उनके कार्यकाल को भारत के इतिहास में काला अध्याय बताया।

Full View

Tags:    

Similar News