मोदी सरकार ने अमीरों के हित में कार्य किया : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए और आरोप लगाया कि उसने गरीबों के हितों की अनदेखी कर अमीरों के हित में कार्य किए;

Update: 2019-04-25 07:08 GMT

मंडला। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किए और आरोप लगाया कि उसने गरीबों के हितों की अनदेखी कर अमीरों के हित में कार्य किए।

श्री कमलनाथ ने मंडला में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पांच वर्षों तक सिर्फ अमीरों के लिए कार्य किए। उन्हें देश की गरीब जनता की सुध नहीं आयी। ऐसा करके उन्होंने देश की बहुसंख्यक आबादी के साथ विश्वासघात किया है। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी को माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र की सत्ता में आने वाले प्रत्येक गरीब परिवार को एक वर्ष में 72 हजार रूपए देने का वादा किया है और इस वादे को तत्काल पूरा किया जाएगा। यह राशि परिवार की महिला के खाते में सीधे डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार पांच वर्षों तक यह राशि दी जाएगी।

उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार पर भी हमले किए और दावा किया कि कांग्रेस की सरकार ने लगभग सौ दिनों में ही वह सब करके दिखा दिया, जो उसने वचनपत्र में कहा था। शेष वचनों को लोकसभा चुनाव पूरे होने के बाद पूर्ण किया जाएगा। 

श्री कमलनाथ ने डिंडोर और बालाघाट जिलों में भी कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वे इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए प्रतिदिन प्रचार कर रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News