निजीकरण के मॉडल पर देश चलाना चाहती है मोदी सरकार : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर देश को निजीकरण के माडल चलाने की कोशिश कर रही है;

Update: 2021-03-19 09:13 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर देश को निजीकरण के माडल चलाने की कोशिश कर रही है।

प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने गुरूवार को कहा कि मोदी सरकार निजीकरण के मॉडल पर देश चला रही है। 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही अपने कॉर्पोरेट मित्रों को खुश करने के लिए मोदी सरकार ने सरकारी संपत्ति को एक-एक कर बेचना शुरू कर दिया है।

उन्होने कहा कि उद्योगपतियों को क़र्ज़ दे देकर भारी संख्या में बैंक की संपत्ति नॉन परफोर्मिंग एसेट बन चुकी है। सार्वजानिक क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों का विनिवेश सरकार कर चुकी है। रेलवे और बैंक भी अब कतार में है। यदि इस हिसाब से चलता रहा तो एक दिन सार्वजानिक संपत्ति के नाम पर देश में कुछ भी नहीं बचेगा।

श्री कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने जन-जन तक बैंक की सुविधाओं को पहुँचाने के लिए 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था जबकि मोदी सरकार बैंको का निजीकरण कर रही है जो आम जनता के लिये कतई ठीक नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News