चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही मोदी सरकार: कांग्रेस

 कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार गुजरात में चुनाव की घोषणा में देरी के लिए चुनाव आयोग पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है।;

Update: 2017-10-21 15:07 GMT

अहमदाबाद।  कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार गुजरात में चुनाव की घोषणा में देरी के लिए चुनाव आयोग पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा गुजरात में माहौल को देख कर चुनाव से डर गयी है। इसलिए केंद्र सरकार आयोग को इसे जितना संभव हो देरी से घोषित करने के लिए आयोग पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रही है।

ऐसा ही कर पिछले दिनों गुजरात में राज्यसभा के चुनाव टाले गये थे। इसी प्रभाव के चलते हिमाचल में चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी पर गुजरात में ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा डर गयी है इसलिए चाहती है कि चुनाव जितना संभव हो देरी से हो और वह यह उम्मीद कर रही है कि इससे उसे समय मिलेगा तथा इस बीच कोई चमत्कार होगा और इसे लाभ मिलेगा।’ ज्ञातव्य है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

आयोग ने राज्य में दिसंबर में चुनाव कराने की घोषणा की है हालांकि तिथि अब तक घोषित नहीं की गयी है। श्री सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस की विजय यात्रा गुजरात में अविरत आगे बढ रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं गुजराती हैं और बार बार गुजरात आ रहे है यह अच्छी बात है पर उन्हें केवल घोषणाएं और शिलान्यास करने की बजाय गुजरात को कुछ उपहार देने चाहिए।

मोदी सरकार का पूरा कैबिनेट और इसके शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री गुजरात में दौरे कर रहे हैं पर इससे कुछ होने वाला नहीं है। कांग्रेस इस बार 125 से अधिक सीटें जीत कर सरकार बनायेगी और स्वयं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी चुनाव हार जायेंगे।
 

Tags:    

Similar News