दोस्तों के लिए किसानों की पूंजी साफ़ करने में लगी है मोदी सरकार: राहुल गांधी

राहुल गांधी का वार, दोस्तों का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी;

Update: 2021-01-18 10:34 GMT

नई दिल्ली। आज सोमवार को किसान आंदोलन का 54वां दिन है। इस आंदोलन को करीब दो महीने होने वाले हैं लेकिन न सरकार झुकने को तैयार है औऱ न ही किसान। वार्ताओं का दौर जारी है लेकिन इससे कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। कभी इस मामले में केंद्र सरकार सामने आ रही है तो कभी सुप्रीम कोर्ट। विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगी है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा दोस्तों का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है।

आज सोमवार को एक ग्राफ शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा "अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 875000 करोड़ क़र्ज़ माफ़ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।"

इसके साथ ही उन्होंने एक आंकड़ा दिया है जिसमें कहा गया है कि 2014 से अब तक सरकार पूंजीपतियों को बड़ी रकम दे चुकी है। उन्होंने कहा कि 2014 में 60 हजार करोड़ से पूंजीपतियों में बांटी गयी यह रकम हर साल बढ़ती गयी और 2019 में 237 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा पूंजीपतियों को दिया गया।

आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को घेरते नजर आ रहे है। इससे पहले उनके और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार को घेरा था। उस दौरान पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा था "मोदी-माया टूट गयी, मोदी सरकार का अहंकार भी टूटेगा लेकिन अन्नदाता का हौसला ना टूटा है, ना टूटेगा। सरकार को कृषि विरोधी क़ानून वापस लेने ही होंगे!"

आपको बता दें कि कल यानि की मंगलवार को एक बार फिर से किसान और सरकार के बीच वार्ता होगी। इससे पहले ही किसानों ने तल्ख रुप अपना लिए हैं और ऐलान कर दिया है कि 26 जनवरी को वो दिल्ली के अंदर परेड निकालेंगे।

Tags:    

Similar News