मोदी सरकार आवास योजना में लोगों को पैसे नहीं दे रही है- राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दौरों और रैलियों का दौर जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी, रायपुर पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया।;

Update: 2023-09-25 15:25 GMT

छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दौरों और रैलियों का दौर जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी, रायपुर पहुंचे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया।

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का स्वागत किया।  इसके बाद राहुल गांधी मेफेयर रिसोर्ट पहुंचे. यहां वो कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा-

आज ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के करीब 50 हजार परिवारों के खातों में पहली किस्त भेजी गई है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार जनता के लिए काम रही है। वहीं मोदी सरकार आवास योजना में लोगों को पैसे नहीं दे रही है और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है।

Tags:    

Similar News