मोदी सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों की सरकार है: राहुल गांधी
मध्यप्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों की सरकार है
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से उद्योगपतियों की सरकार है।
LIVE: People of Sheopur have gathered in large numbers to listen to Shri @RahulGandhi. #कांग्रेस_संकल्प_यात्रा https://t.co/SVOursvkQw
राहुल गांधी यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश की गरीब किसान, बेरोजगार जनता को पूरी तरह धोखा देते हुए अडानी और अम्बानी के लिए पूरी सरकार लगा दी है। उन्होंने कहा की मोदी पूरी तरह देश चलाने में नकारा साबित हुए हैं।
Wherever Mr. Modi goes, he makes false promises. He promised 2 crore jobs, 15 lakh in every account and right MSPs to farmers. None of these were fulfilled: Congress President @RahulGandhi #कांग्रेस_संकल्प_यात्रा pic.twitter.com/pqKywxhtpt
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा और उनके लिए और कई योजनाएं बनकर फायदा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जो कहते है उसे करके दिखाते हैं।
मोदी जी ने 2 करोड़ युवाओं को हर साल रोज़गार देने की बात कही थी, किसानों को सही दाम देने की बात की थी। मिल गया? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #कांग्रेस_संकल्प_यात्रा
मध्य प्रदेश कुपोषण में, महिलाओं पर अत्याचार में, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी में पहले नंबर पर है और विकास में आखिरी नंबर पर है। पूरा देश इस बात को जानता है: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #कांग्रेस_संकल्प_यात्रा pic.twitter.com/N1P1divnFI
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया। इसके बाद राहुल गांधी सबलगढ़ के लिए रवाना हो गए।