मोदी सरकार ने सिसोदिया पर पीएमएलए लगाया इसलिए नहीं मिल रही जमानत :‘आप’

आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) लगाया है इसलिए उनको सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है।

Update: 2023-11-02 18:20 GMT

नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) लगाया है इसलिए उनको सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है।

‘आप ’की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पूरे देश ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैसे ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी को देश से भगा दिया लेकिन देश में शिक्षा क्रांति लाने वाले दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया।

श्री सिसोदिया के बनाए सरकारी स्कूल देखने के लिए मोदी सरकार ने मिलेनिया ट्रम्प को भेजा। इससे पहले, मोदी सरकार ने देश को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। श्री जैन ने दिल्ली के अंदर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करके दिखाया। कई विदेशी हस्तियों ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने मेहुल चौकसी को भगा दिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। श्री सिंह लगातार रेहड़ी पटरी वालों की आवाज उठा रहे थे। इसके अलावा, सीएजी की रिपोर्ट में उजागर हुए केंद्र सरकार के घोटालों को देश के सामने रख रहे थे। श्री सिंह की आवाज को दबाने के लिए जेल में डाला गया।

उन्होंने श्री सिसोदिया को जमानत न मिलने की वजह बताते हुए कहा कि वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने देखा कि पीएमएलए का एक प्रोविजन है, जो कहता है कि अगर किसी के ऊपर आरोप है कि उसने मनी लॉड्रिंग की है तो आरोपी को ही साबित करना होगा कि उस पर लगा आरोप गलत है।

Tags:    

Similar News