आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही मोदी सरकार : वामदल
अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को समाप्त किये जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुये आज कहा कि यह सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा लागू करना चाहती है;
पटना । बिहार वामदल ने जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को समाप्त किये जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुये आज कहा कि यह सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का एजेंडा लागू करना चाहती है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और फॉरवर्ड ब्लॉक की यहां हुई संयुक्त बैठक में नेताओं ने कहा कि देश की बहुलता, विविधता और संघीय लोकतंत्र का खात्मा करना मोदी सरकार का लक्ष्य है और वह आरएसएस का एजेंडा लागू करने के लिए संविधान पर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) की पुनर्बहाली की मांग की।
नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा संविधान, लोकतंत्र, जम्मू-कश्मीर सहित संघीय ढांचे पर किये जा रहे हमले की कड़ी भर्त्सना की और देश एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए जनअभियान चलाने का फैसला किया है।