मोदी सरकार ने चार साल में कोई काम ही नहीं किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार ने चार साल में कोई काम ही नहीं किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पार्टी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में सरकार क;

Update: 2018-03-24 15:18 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने आज कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि मोदी सरकार ने चार साल में कोई काम ही नहीं किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पार्टी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियां बताने की सलाह दे रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता टाॅम वडक्कन ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा झूठे वादों के सहारे सत्ता में आयी और अब फिर झूठ बोलकर अगले आम चुनाव की तैयारी कर रही है लेकिन जनता उसकी सचाई को समझ गयी है इसलिए उपलब्धियों के नाम पर भाजपा जितना भी झूठ बोले अब उसका कोई असर नहीं होने वाला है। सरकार के काम को लेकर भाजपा आखिर जनता को झूठ कहां तक बताएगी।

उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र का मजाक उडाने का आरोप लगाया और कहा कि संसद में मोदी सरकार के खिलाफ तीन तीन पार्टियों के अविश्वास प्रस्ताव हैं लेकिन उन पर विचार नहीं किया जा रहा है। सत्ता में आने से पहले भाजपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन अब वह वादे से पलट गयी है इसलिए उसके गठबंधन के साथी भी उसे छोड कर जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह से इराक के मोसुल में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए 39 भारतीयों के मामले में सरकार चार साल से झूठ बोलती रही है।

वह पीड़ित परिवारों को दिलासा रही कि उनके लोग जीवित हैं और उन्हें भोजन आदि जरूरी सुविधा दी जा रही है लेकिन अचानक संसद में उनकी मौत की सूचना दी जाती है। पीड़ित परिवारों के सदस्य विदेश मंत्री से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News