मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल, चार साल में जुमलेबाजी की बौछार: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया ।;

Update: 2018-05-26 15:19 GMT

पटना।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि इस सरकार के चार साल में केवल जुमलेबाज़ी की बौछार और छल कपट एवं झूठ की बहार रही है। 

यादव ने मोदी सरकार के चार साल होने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कविता के जरिए तंज करते हुए लिखा, “महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बँटाधार। महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फ़रार। फ़ेल चौकीदार एकता पर प्रहार, समाज में दरार दलितों का तिरस्कार। लोकतंत्र किया तार-तार सौतेला व्यवहार, आज़ादी लाचार जनता की गुनाहगार यह है चार साल की अचार सरकार। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार। नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार मीठे बोल। आस्तीन में हथियार ना रोटी ना रोज़गार। किसान,मज़दूर पर भूख की मार। जुमलेबाज़ी की बौछार, छल कपट एवं झूठ की बहार। पूँजीपतियों से प्यार गरीबों पर अत्याचार।”

Full View

Tags:    

Similar News