जन- आक्रोश रैली में सोनिया गांधी ने कहा- सत्ता के लिए मोदी ने किये झूठे वादे
राहुल के संबोधन से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था 'ना खुंगा ना खने डुंगा' लेकिन देश में भ्रष्टाचार के मामलों में बहुत वृद्धि है।;
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जन- आक्रोश रैली में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था 'ना खुंगा ना खने डुंगा' लेकिन देश में भ्रष्टाचार के मामलों में बहुत वृद्धि हुई है। आज देश में असत्य और अन्याय का बोलबाला है। जो भी आवाज उठाता है उसे मोदी सरकार के क्रोध का शिकार होना पड़ता है।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses the #JanAakroshRally at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/Cs4x9odJNw
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में, हम सभी को अपने देश को हिंसक और घृणास्पद ताकतों से बचाना चाहिए जो भारत को नष्ट कर रहे हैं।
Under the leadership of Congress President @RahulGandhi, let us all pledge our commitment to the cause of saving our nation from the violent and hateful forces that are destroying India: UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi #JanAakroshRally
हमारा देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। हमें सभी को एकजुट होना चाहिए और इस शासन के खिलाफ लड़ने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में क्या- क्या कहा-
1. जो हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब को नष्ट करना चाहते हैं, हम उनका मुकाबला करेंगे ।
2. राजनैतिक विरोधियों को सरकारी संस्थाओं के ज़रिये निशाना बनाया जा रहा है ।
3. चुनाव को ध्यान में रखकर समाज का बंटवारा किया जा रहा है ।
4. हमारे देश को निष्पक्ष और मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरुरत है ।
सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हमारा समाज आज अभूतपूर्व हिंसा और घृणा से पीड़ित है और यह देश प्रधान मंत्री मोदी के अधीन अशांत समय से गुजर रहा है।
सोनिया गांधी के संबोधन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रोज़गार को लेकर पीएम पर बरसते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पायी। चार साल पहले मोदी सरकार ने वादा किया था कि वो सरकार में आते ही 2 करोड़ से ज्यादा रोज़गार के साधन उपलब्ध करायेंगे। हकीकत ये है कि देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है।
हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमला किया जा रहा है। संसद को कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और कानून को बुलडोज़ किया जा रहा है। हमारा लोकतंत्र खतरे में है और हम सभी को इसकी रक्षा के लिए एक साथ काम करना चाहिए।
किसानों पर कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है, किसान कर्ज के नीचे दबे जा रहे हैं, हर तरफ से कर्ज माफ करने की आवाजें उठ रही हैं और साथ ही तेल की बढ़ती किमतों पर बोलें कि दुनिया के दूसरे देशों में कच्चे तेल की कीमतें काफी नीचे आ गयी हैं फिर भी भारत में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।
इस रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए