राजनीति-कारोबार के रिश्ते के मामले में मोदी को मिले गोल्ड मेडल : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को सीधा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार की घरेलू, विदेश एवं सामरिक नीतियां और विकास कार्यक्रम उद्योगपति गौतम अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाये जा रहे हैं;

Update: 2023-02-07 16:43 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को सीधा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार की घरेलू, विदेश एवं सामरिक नीतियां और विकास कार्यक्रम उद्योगपति गौतम अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाये जा रहे हैं जिसका वैश्विक शोध होना चाहिए तथा श्री मोदी को राजनीति एवं कारोबार के इस अनोखे रिश्ते के लिए ‘गोल्ड मैडेल’ दिया जाना चाहिए।

श्री गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 31 जनवरी के संसद के संयुक्त सत्र में दिये गये अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए श्री माेदी को सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह जादू कैसे हुआ कि वर्ष 2014 में सबसे अमीर लोगों की सूची में 609 वें स्थान पर रहने वाले श्री अदाणी 2022 में नंबर दो तक आखिर किस तरीके से पहुंच गये। उनकी वर्ष 2014 में नेटवर्थ आठ अरब डॉलर से बढ़कर 2022 में 140 अरब डॉलर से अधिक कैसे हो गयी।

श्री गांधी ने कहा कि उन्होंने बीते चार माह में कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 3600 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। यात्रा में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। जनता की आवाज को बहुत गहराई से सुनने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि आजकल राजनीति में पैदल चलने का चलन कम हो गया है। नेता लोग गाड़ियों, हेलीकॉप्टर और हवाई जहाजों से चलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि शुरू में यात्रा के दौरान लोग आते थे और अपनी बात कहते थे।

बेरोजगारी महंगाई की बात करते थे। करीब 500-600 किलोमीटर बाद जनता की आवाज गहरायी से सुनायी देने लगी और खुद यात्रा भी बात करने लगी। इतने लोगों से बात करके स्वयं मेरी (श्री गांधी की) की आवाज बंद हो गयी। किसान, नौजवान, छात्र, आदिवासी आदि आये।

बेराेजगारी की बात की, प्रधानमंत्री बीमा योजना में किश्त भरते हैं लेकिन दावा नहीं मिलता। आदिवासियों की जमीन छीन ली जाती है। उन्हें जो कुछ मिलता था, अब नहीं मिल रहा है। किसानाें ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान विधेयक की बात उठायी। अग्निवीर की बात सामने आयी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान नौजवानों एवं सेना के पूर्व अधिकारियों ने अग्निवीर के बारे में कहा कि यह योजना सेना की ओर से नहीं आयी है। यह गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आयी है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेना पर थोपी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्याधिकारियों का कहना है कि इससे देश कमजोर होगा। हम हज़ारों लोगों को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं। कुछ समय बाद ये समाज में लौट जाएंगे। समाज में इतनी बेरोजगारी है। इससे समाज में हिंसा फैलने की आशंका बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में अग्निवीर योजना के बारे में एक वाक्य भर कहा गया है। बेरोज़गारी का एक शब्द भी नहीं है। महंगाई का शब्द ही नहीं है। उन्हें यात्रा के दौरान देशवासियों की तकलीफों के बारे में जो जो सुनने को मिला, वह एक भी बात राष्ट्रपति अभिभाषण में नहीं थी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में एक नाम समान रूप से सुनायी दिया, वह नाम था अदानी। उन्होंने कहा, लोगों ने पूछा कि यह अदानी किसी भी बिजनेस में घुस जाता है और कभी विफल नहीं हाेता है। यह कैसे हो रहा है, हम भी सीखना चाहते हैं।”

श्री गांधी ने लोगों का हवाला देते हुए कहा कि गौतम अदानी 2014 के पहले तीन से चार सेक्टरों में काम करते थे। अब ये आठ से 10 सेक्टरों में काम कर रहे है। बंदरगाहों, हवाईअड्डों, नवीकरणीय ऊर्जा, भंडारण आदि क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेब का बिजनेस अदानी करेंगे। हवाई अड्डे, बंदरगाह अदानी चलाएंगे। आखिर अदानी जी की ये सफलता कैसे मिली। उनका भारत के प्रधानमंत्री के साथ कैसा रिश्ता है।

श्री गांधी ने एक निजी विमान में प्रधानमंत्री श्री मोदी की श्री अदानी के साथ एक तस्वीर सदन में दिखायी, जिस पर सत्तापक्ष की आपत्ति के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनुरोध किया कि श्री गांधी पोस्टर या तस्वीर नहीं दिखायें।

Full View

Tags:    

Similar News