दिल्ली मेट्रो से मोदी इस्कॉन मंदिर गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-26 19:18 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में जाने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की।
वह ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में गीता आराधना महोत्सव में गए, जहां वह इस्कॉन भक्तों द्वारा तैयार की गई भगवद् गीता का अनावरण किया।
यह भगवद् गीता 2.8 मीटर लंबी है व इसका वजन 800 किलो से ज्यादा है। यह दुनिया में अपने तरह की पहली है।
प्रधानमंत्री वॉयलेट लाइन पर खान मार्केट स्टेशन पर मेट्रो में सवार हुए व छह स्टेशन बाद नेहरू प्लेस पर उतर गए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की।