भडूच में मोदी : मछुआरों ने दिखाए काले झण्डे, मछुआरे गिरफ्तार फिर रिहा, मीडिया से खबर गायब

जिस समय प्रधानमंत्री भडूच में अपने विरोधियों को ललकार रहे थे कि चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही, उसी समय मछुआरे नर्मदा नदी में काले झण्डे फहकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे;

Update: 2017-10-08 20:50 GMT

नई दिल्ली। जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के भडूच में अपने विरोधियों को ललकार रहे थे कि चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही, ठीक उसी समय मछुआरे नर्मदा नदी में काले झण्डे फहराकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया और मोदीका भाषण खत्म होने के बाद छोड़ा गया।

समस्त भड़ूच मछीमार समिति अध्यक्ष कमलेश भाई मधीवाला और पर्यावरण एक्टिविस्ट एमएसएच शेख ने एक विज्ञप्ति जारी की, जिसे हम मूल रूप में दे रहे हैं।

फोन पर एमएसएच शेख ने बताया कि लगभग 100 नावों पर काले झण्डे बाँधकर मछुआरों ने नर्मदा नदी में प्रदर्शन किया, लगभग 250 मछुआरोंको गिरफ्तार कर लिया गया। इससेपहले प्रातः 5 बजे ही काफी मछुआरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त होने केबाद रिहा किया गया।

Tags:    

Similar News