मोदी ने यशपाल के निधन पर दुख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर यशपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यशपाल का 90 वर्ष की आयु में कल रात निधन हो गया था;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 13:16 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर यशपाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। यशपाल का 90 वर्ष की आयु में कल रात निधन हो गया था।
मोदी ने शोक संदेश में कहा कि प्रो0 यशपाल के निधन से बहुत दुख हुआ। उनके निधन से हमने एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और शिक्षाविद् खो दिया, जिसने जीवनपर्यान्त देश के शिक्षा क्षेत्र में अहम योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने उनके साथ अपनी यादों को ताजा करते हुये कहा कि गुजरात में 2009 में हुयी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस समेत प्रो0 यशपाल से कई मौकों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।