मोदी ने किसानों की ऋण माफी का वादा नहीं किया: कोश्यारी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के नेताओं ने कभी भी राज्य के किसानों की ऋण माफी का वायदा नहीं किया था;

Update: 2017-07-13 14:51 GMT

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के नेताओं ने कभी भी राज्य के किसानों की ऋण माफी का वायदा नहीं किया था।

 कोश्यारी ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता को बरगला रही है। उन्होंने किसानों की समस्या को कांग्रेस की देन बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के किसी भी वरिष्ठ नेता ने अपने चुनावी भाषण में किसानों का ऋण माफ करने का वायदा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक हालात इतने अच्छे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लाभ के लिए सरकार अन्य कदम उठा रही है।  कोश्यारी ने कहा कि किसानों की समस्या कांग्रेस सरकारों के देन है। ऐसे हालात यकायक पैदा नहीं हुए हैं।

कांग्रेस किसानों की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है। बाजपुर में कल किसान द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले में उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जिलाधिकारी उधमसिंहनगर से पूरी जानकारी लेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वह सरकार से भी इस मामले को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि मृतक किसान परिवार को मुआवजा मिले उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की आत्महत्या के मामले में हमेशा से राजनीति करती आयी है जबकि यह समस्या कांग्रेस सरकार की ही देन है।

इससे पहले उन्होंने नैनीताल में पत्रकारों से हुई बातचीत में कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जल्द कश्मीर में आतंकवाद पर काबू पा लेगी। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को आर्थिक सुधारों की दिशा में उठाया गया केन्द्र सरकार का सबसे बड़ा कदम बताया।
 

Tags:    

Similar News