मोदी ने देशवासियों को रमजान पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर देश को बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "रमजान की शुरुआत पर बधाई
By : एजेंसी
Update: 2017-05-28 10:23 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर देश को बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "रमजान की शुरुआत पर बधाई।
Greetings on the start of Ramzan. May this holy month enhance the spirit of togetherness, peace & harmony across the world.
कामना करता हूं कि यह पवित्र माह विश्वभर में भाईचारे, शांति और सौहार्द की भावना को बढ़ाएं।" इस्लामिक कैलेंडर में रमजान नौंवा महीना है जो ईद-उल-फितर के साथ समाप्त होता है।