मोदी ने कोविंद को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-26 01:52 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी है। श्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को उनके कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई। उन्होंने अपनी बुद्धिमता और विनम्रता से सभी भारतीयों का दिल जीता है।
उन्हें प्रमुख नीतिगत मुद्दों की गहरी समझ है। राष्ट्रपति जी युवाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त करने के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं।’