मोदी ने म्यांमार विमान हादसे पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में सैन्य विमान दुर्घटना पर अाज गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसे हर संभव मदद करने की पेशकश की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-08 12:43 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में सैन्य विमान दुर्घटना पर अाज गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसे हर संभव मदद करने की पेशकश की है । मोदी ने आज यहां ट्वीट करके अपने शोक संदेश में कहा ,‘ म्यांमार में सैन्य विमान दुर्घटना में हुई क्षति पर गहरा दुख हुआ है ।
भारत बचाव कार्याें में हर संभव मदद के लिए तैयार है । ’ उल्लेखनीय है कि म्यांमार के सैनिकों के परिजनों समेत 122 लोगों को ले जा रहा यह विमान देश के दक्षिणी हिस्से में कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ।
यह विमान मेइक से यांगून जा रहा था और उसमें बच्चों के अलावा चालक दल के 14 सदस्य सवार थे । तलाशी दल ने विमान के मलबे के साथ -साथ कुछ शव भी आज बरामद किये । यह मलबा माइक एबरबेस से करीब 40 मील दूर अंडमान समुद्र से बरामद किया गया है ।