मोदी ने किश्तवाड़ दुर्घटना पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-15 04:35 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट किया है।
श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दुर्घटना दुखद है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति शोेक प्रकट करता हूं। कामना करता हूं कि घायल हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।”
इससे पहले आज किश्तवाड़ जिले में एक मिनी बस के चिनाब नदी में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये।
मिनी बस यात्रियों को केशवान से किश्तवाड़ की ओर ले जा रही थी और कुरिया-केशवान लिंक रोड पर ठकराई गांव के पास बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस चिनाब नदी में गिर गयी।