मोदी ने मिलाप कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान पत्रिका के निदेशक मिलाप चंद कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 19:37 GMT
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान पत्रिका के निदेशक मिलाप चंद कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा,“पत्रिका समूह के निदेशक श्री मिलाप कोठारी के निधन से दुखी हूं। मीडिया जगत में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति”
कोठारी का आज जयपुर में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे तथा कुछ समय से बीमार थे। वह पत्रिका समूह के संस्थापक स्वर्गीय कर्पूरचंद कुलिश के छोटे पुत्र और प्रधान संपादक गुलाब चंद कोठारी के भाई थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी श्री कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।