मोदी ने की काबुल विश्वविद्यालय में हुए हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काबुल विश्वविद्यालय में हुए हमले की निंदा की और कहा भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान का साथ देता रहेगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-03 01:51 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काबुल विश्वविद्यालय में हुए हमले की निंदा की और कहा भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान का साथ देता रहेगा।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं काबुल विश्वविद्यालय में आज हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी दुआएं पीड़ित परिवार और घायलों के साथ है।हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान को अपना समर्थन जारी रखेंगे।''
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित काबुल विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए तथा 22 अन्य घायल हो गए।