मोदी झूठ का पुलिंदा : ममता
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ पर झूठ बोल रहे हैं;
बागुला। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“जब मैं रेल मंत्री थी तो बहुत-सी रेल परियोजाएं शुरु की गयी थीं लेकिन श्री मोदी कह रहे हैं कि मैंने कोई काम नहीं किया। वह झूठ का पुलिंदा हैं और अपनी झूठ को सच साबित करने की कोशिश में कुछ भी कह सकते हैं।”
उन्होंने कहा,“ पांच साल में मोदी सरकार ने शायद ही कोई काम किया है। कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया और लोगों की आशा-आकांक्षाओं पर पानी फेर दिया गया। मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्होंने दुनिया घूमने के अलावा किया क्या ?”
मुख्यमंत्री ने कहा,“ जनता उनसे पूछेगी कि पिछले पांच सालों में उन्होंने क्या किया। अगर कोई बच्चा गलती करता है तो मां उसे थप्पड़ मार कर सही रास्ते पर लाती है। लोकतंत्र में नेताओं को वोट नहीं देकर सबक सिखाया जा सकता है।”