मोदी ने बताई चुनावी जीत की केमिस्ट्री, कहा- काशी को लेकर निश्चिंत था

पीएम मोदी ने कहा, देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है, आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है;

Update: 2019-05-27 19:04 GMT

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मोदी ने इस दौरान भगवान शिव को बेल पत्र और कमल पुष्प की माला अर्पित की।

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।
मोदी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर से बाहर निरीक्षण भी किया।
काशी के लोगों ने अपने नेता के स्वागत में सड़कों के किनारे खड़े होकर उनका स्वागत किया। मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय लोगों का अभिवादन किया।

मोदी के दौरे को लेकर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह है। मोदी ने आज काशी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं। मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं।

मोदी ने चुनवी जीत को लेकर कहा कि शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव को लेकर इतना निश्चिंत होता होगा जितना मैं था। उन्होंने कहा इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया। मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा देश में समाज शक्ति की जो कैमिस्ट्री है। आदर्शों, संकल्पों की जो कैमिस्ट्री है वो कभी-कभी सारे गुणा-भाग को, अंक गणित को पराजित कर देती है। इस चुनाव में अंक गणित को कैमिस्ट्री ने पराजित किया है।

Full View

Tags:    

Similar News