शिवपुरी जिले के हितग्राहियों से चर्चा कर सकते हैं मोदी
“जनमन कार्यक्रम” के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के हातोद गांव में “लाइव टेलीकास्ट” के जरिए सोमवार को हितग्राहियों से चर्चा करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2024-01-14 23:20 GMT
शिवपुरी। “जनमन कार्यक्रम” के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के हातोद गांव में “लाइव टेलीकास्ट” के जरिए सोमवार को हितग्राहियों से चर्चा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह ने आज मौके पर पहुंचकर इस कार्यक्रम के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं को दिखा और आवश्यक निर्देश दिए। सूत्रों ने बताया कि हातोद ग्राम पंचायत के निवासियों में बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के साथ इस कार्यक्रम के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं को देखा। उनके साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।