मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है: सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई अब इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे;
नई दिल्ली। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान काबू से बाहर होती जा रही है और राजनीतिक माहौल में ये आम बात हो गई है। इस जंग में महाभारत, रामायण और मुगलशासकों का नाम लेने के बाद अब अंग्रेजों का भी जिक्र होने लगा है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर केंद्र पर हमला किया है और इस पर सियासत गरमा गई है।
राजनेता कई बार जनता के बीच से तालियों की गड़गड़ाहट सुनने के लिए ऐसे बयान दे जाते हैं जिससे सियासी पारा चढ़ ही जाता है। ऐसे बयान देने की फेहरिस्त में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू महारत हासिल करने में लगे हैं, उन्होंने इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए वोट मांगे और बीजेपी पर खूब बरसे।
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना ऐसी दुल्हन से की है जो काम कम करती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई अब इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे।
अब सिद्धू बयान दें और बीजेपी की तरफ से इस पर पलटवार न हो ऐसा तो हो नहीं सकता तो सिद्धू के बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिद्धू को समझ नहीं आ रहा कि गोरा कौन और काला कौन, इतना ही नहीं सिद्धू पर वार करते करते गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी लपेटे में लिया और बोले कि सिद्धू पर राहुल गांधी की संगत का असर हो रहा है आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को इतनी गालियां दी गईं।
सिद्धू देश तोड़ने वालों में से एक हैं। खैर अभी अंतिम चरण का प्रचार बाकी है ऐसे में अभी राजनेताओं की जुबान कितनी और फिसलती है ये देखेने वाली बात है।