मोदी ने जनता के साथ विश्वासघात किया: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी ने जनता के साथ किया वादा ना निभा कर विश्वासघात किया;

Update: 2019-02-26 16:55 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी ने जनता के साथ किया वादा ना निभा कर विश्वासघात किया है।

कमलनाथ आज इंदौर विमानतल के नजदीक नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'अवैध रहवासी कालोनियों का नियमितिकरण' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव - 2014 के पहले जनता से प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपए देने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया था, लेकिन उनके सभी वादे केवल वादे ही साबित हुये। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता के साथ विश्वासघात किया है। लिहाजा 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता श्री मोदी से हिसाब लेगी।

मुख्यमंत्री ने यहां घोषणा की कि अवैध रहवासी कालोनियों को वैध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में निवेश के प्रयास कर रही है। निवेश आयेगा तो प्रदेशवासियों को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सड़क मार्ग से देवास के लिये प्रस्थान कर गये।

Full View

Tags:    

Similar News