वैश्विक रैंकिंग को लेकर मोदी ने कांग्रेस पर किया करारा हमला
कारोबारी सुगमता की वैश्विक रैंकिंग पर सवाल खड़े कर रही कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि विश्व बैंक चलाने और बिना कुछ किये देश पर 10 साल तक राज करने वाले आज;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-04 15:49 GMT
नयी दिल्ली । कारोबारी सुगमता की वैश्विक रैंकिंग पर सवाल खड़े कर रही कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि विश्व बैंक चलाने और बिना कुछ किये देश पर 10 साल तक राज करने वाले आज उन पर सवाल उठा रहे हैं जो कुछ कर रहे हैं।श्री मोदी ने यहां कारोबारी सुगमता को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबार की सुगमता का मतलब जीवन की सुगमता है और बीते तीन साल में कर प्रणाली, भविष्य निधि आहरण, बिज़नेस कोर्ट की स्थापना, कंपनी पंजीकरण, निर्माण अनुमति, बिजली संयोजन, पासपोर्ट आदि सेवाओं में सुगमता से न केवल कारोबार बल्कि आम आदमी के जीवन में सुगमता आयी है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को भारत की रैकिंग 142 से 100 होने की बात समझ नहीं आती।