मोदी ने राज्यों से अपना रोड़ मैप बताने को कहा
कोरोना महामारी के कारण लागू पूर्णबंदी के तीसरे चरण के रविवार को समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज स्थिति की व्यापक समीक्षा की
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण लागू पूर्णबंदी के तीसरे चरण के रविवार को समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज स्थिति की व्यापक समीक्षा की और राज्यों से उनकी आगे की रणनीति से संबंधित रोड़ मैप बताने को कहा।
कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान पांचवीं बार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात करते हुए श्री मोदी ने इस अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि सभी के एक टीम के तौर पर काम करने से ही हालात काफी हद तक काबू में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें कोरोना के संक्रमण को देश के ग्रामीण हिस्सों तक फैलने से रोकने के लिए सभी संभव प्रयास करने होंगे।
श्री मोदी ने कहा , “ मेरा आप सबसे अनुरोध है कि आप 15 मई तक अपनी रणनीति बतायें कि आप अपने राज्य में पूर्णबंदी की स्थिति से कैसे निपटना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि राज्य पूर्णबंदी के दौरान और उससे धीरे धीरे बाहर निकलने की योजना का ब्लू प्रिन्ट बनायें। ”
उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय की विभिन्न चुनौतियों के तमाम पहलुओं की दृष्टि से व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा। मानसून के आगमन के साथ ही कोरोना से इतर कई बीमारियां आ सकती हैं और हमें उनके लिए तैयारी करनी होगी और अपने चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाना होगा।