राम मंदिर भूमिपूजन के लिए अयोध्या पहूंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिये बुधवार सुबह दिल्ली से रवाना हुए।;

Update: 2020-08-05 11:47 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिये बुधवार सुबह दिल्ली से रवाना हुए। पहले मोदी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ से रवाना होकर मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। हेलिकॉप्टर से उतरते ही वहां पहले से मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर में 3 घंटे रुकेंगे। मोदी पहले हनुमान गढ़ी जाएंगे, फिर राम जन्मभूमि परिसर में शिला पूजा, भूमि पूजा और कूर्म शिला पूजन करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से रवाना होकर लखनऊ पहुंच चुके हैं।

श्री मोदी आमतौर पर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं किंतु भूमिपूजन में शामिल होने के लिए उन्होंने कुर्ता के साथ धोती पहनी हुई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री मोदी के अयोध्या रवाना होने पर ट्विटर पर तस्वीर साझा की है जिसमें मोदी गोल्डन सुनहरे रंग का कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं। श्री मोदी ने गले में सफेद रंग का शॉल डाला हुआ है और वह हाथ जोड़े हुए विमान की सीढ़ियों की तरफ बढ़ रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News