मोदी ने पहली बार वोट डालने वालों से अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वोट डालने जाने वाले मतदाताओं से उत्त्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए समर्थन देने की अपील की है ताकि उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके;

Update: 2022-02-01 01:46 GMT

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वोट डालने जाने वाले मतदाताओं से उत्त्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए समर्थन देने की अपील की है ताकि उनकी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके।

श्री मोदी ने सोमवार को एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश अपनी प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है। योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारी योजनाओं का सभी लाभ अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचे। राज्य की पिछली सरकार में बागपत में गरीबों के लिए मात्र 800 घर बनाए गए थे और योगी शासन में उसी जिले में इनकी संख्या बढ़कर 33,000 हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा पांच साल पहले, उत्तर प्रदेश में 'दबंग' और 'दंगई' थी। माफिया ने राज्य पर शासन किया और महिलाएं और लड़कियां घरों से अकेली सुरक्षित बाहर नहीं निकल सकती थीं। जब यहां (मुजफ्फरनगर) दंगे हुए, तो कुछ लोगों ने आनंद लिया और उत्सव'मनाया। गरीबों, दलितों, पिछड़े और वंचित वर्गों की जमीन जबरन छीन ली गई।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी यहां लोगों की सेवा करने के संकल्प के साथ आई थी।

श्री मोदी ने कहा योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर नकेल कस दी है और उन्हें कानून का अर्थ समझा दिया है। आज, वही लोग अपनी पूरी ताकत का उपयोग करके एक ऐसी सरकार को वापस लाने के लिए उपयोग कर रहे हैं जो उनके अनुकूल है। आज, कर्मचारी, किसान, व्यापारी सभी सुरक्षित और सुरक्षित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली में डबल इंजन सरकारों ने युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, हमारे पास मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों से लेकर आईआईटी तक नौकरियों और करियर निर्माण के नए रास्ते हैं। उत्तर प्रदेश में कई उद्योग आए हैं और इससे अधिक नौकरियां सुनिश्चित होंगी। रक्षा गलियारा और अन्य परियोजनाएं लोगों के लिए नए रोजगार पैदा करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक पर प्रतिबंध से मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत मिली है और केन्द्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल कर दी है ताकि वे आगे पढ़ सकें और अपना करियर बना सकें।

प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा का विरोध वे लोग कर रहे हैं जो घमंडी हैं और अमीरों की सेवा में रात दिन लगे रहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News