पीएम मोदी ने पांच राज्यों के मतदाताओ से की रिकॉर्ड मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम और पुड्डुचेरी में मंगलवार को हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से विशेषकर युवा वर्ग से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-06 09:51 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम और पुड्डुचेरी में मंगलवार को हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए लोगों से विशेषकर युवा वर्ग से रिकार्ड संख्या में मतदान की अपील की है।
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “असम, केरल, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज चुनाव हो रहा हैं। मैं इन राज्यों के लोगों से विशेष रूप युवा मतदाताओं से रिकार्ड मतदान अनुरोध करता हूं।”
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुड्डुचेरी में मतदान शुरू हो गया है