मोदी और वसुंधरा सरकार ने की जनता के साथ वादा खिलाफी: त्रिलोक त्यागी

 राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने केन्द्र की मोदी एवं राज्य में वसुंधरा सरकार पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में लोकदल;

Update: 2018-07-29 18:07 GMT

जयपुर।  राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने केन्द्र की मोदी एवं राज्य में वसुंधरा सरकार पर जनता के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में लोकदल अन्य दलों के साथ मिलकर दोनों सरकार को हराने का प्रयास किया जायेगा। 

त्यागी ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों में बदलाव किया हैं और अब पार्टी आगामी चुनाव में मजबूती के साथ उतरना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी और मोदी एवं वसुंधरा सरकार को हराने के लिए अन्य दलों के साथ जो भी गठबंधन की संभावना होगी उसके अनुसार वे सब मिलकर काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मुद्रा योजना के तहत युवाओं को करोड़ों रुपए देने का दावा कर रही हैं, लेकिन सरकार को बेरोजगार लोगों को बिना ब्याज पैसा देना चाहिए ताकि वे अपना लघु उद्योग लगा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता का पैसा आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को देने का काम किया गया हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने जनता से लाखों लोगों को नौकरी देने का वादा किया लेकिन जनता से वादा खिलाफी कर लोगों को नौकरियां नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य की वसुंधरा सरकार से लोग परेशान हैं और उसने पांच साल में एक भी किसान का काम नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा, यह बाद में तय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 23 अगस्त काे सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर में युवा लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा के नेतृत्व में धरना भी देगा। 

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओलखा ने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूत करने एवं चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News