मोदी और शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और गृहमंत्री अमित शाह ने महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन किया;

Update: 2019-07-06 10:47 GMT

नई  दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और गृहमंत्री अमित शाह ने महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन किया।

 मोदी ने अपने टि्वीट में लिखा, “महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।”

महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/uFpsJtTpYI

— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2019


 शाह ने अपने टि्वीट में लिखा, “डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रभक्ति, त्याग और समर्पण के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनका पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा। कश्मीर से परमिट राज समाप्त करने और उसे भारत का अभिन्न अंग बनाये रखने के लिये उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे महान राष्ट्र नायक को नमन।”

Full View

 

Tags:    

Similar News