मोदी और राहुल ने दी नवीन पटनायक को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक के रिकार्ड पांचवीं बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है;

Update: 2019-05-30 01:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक के रिकार्ड पांचवीं बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है।

श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया “नवीन पटनायक जी ओडिशा के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं। मैं ओडिशा की तरक्की के लिए केंद्र से पूरे सहयोग का आश्वासन देता हूं।”

श्री गांधी ने अपने संदेश में कहा “नवीन पटनायकजी रिकार्ड पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। यह सचमुच असाधारण उपलब्धि है। आपको और ओडिशा की जनता को मेरी शुभकामनाएं।”

श्री पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल ने लगातार पांचवीं बार जीत हासिल की है। इस बार उनकी पार्टी ने राज्य की 147 विधानसभा सीटों में 112 पर जीत हासिल की है।

Full View

Tags:    

Similar News