मराठवाड़ा में हुई मध्यम बारिश
महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान जालना, नांदेड़, परभणी, औरंगाबाद और हिंगोली जिले में मध्यम बारिश दर्ज की गयी;
औरंगाबाद । महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त मराठवाडा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान जालना, नांदेड़, परभणी, औरंगाबाद और हिंगोली जिले में मध्यम बारिश दर्ज की गयी।
इस दौरान बीड़, लातूर और उस्मानाबाद जिला में बहुत कम बारिश हुयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मराठवाड़ा के आठ जिलों में एक जून से आज तक 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जो कि अपेक्षित 55 प्रतिशत ही बारिश हुयी और वार्षिक 11 प्रतिशत बारिश हुयी।
पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार कम बारिश के कारण मराठवाड़ा के बांध और अन्य जलाशय लगभग सूख गये हैं। मराठवाड़ा में छोटे और बड़े जलाशयों की संख्या 872 है और जब तक जोरदार बारिश नहीं होगी जलाशयों का भरना मुश्किल है।
महाराष्ट्र सरकार की महात्वकांक्षी योजना जलयुक्त शिविर भी खाली पड़े हैं यदि तेज बारिश होती है तो सरकार और जनता द्वारा बनाये गये तालाब और अन्य जल स्रोतों पानी भर सकेगा।
मराठवाड़ा में बारिश की कमी के कारण अभी तक खेतों में बीज नहीं बोये गये हैं। पिछले 24 घंटे में जालना में 22 मिलीमीटर, हिंगाेली में 17, नांदेड़ में 14, औरंगाबाद में 12, पनभणी में 11, लातूर में नौ, बीड़ में 44 और उस्मानाबाद में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।