देश में बनेंगे मॉडल सौर शहर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस, बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा आवास के ढांचागत क्षेत्रों की परियाेजनाओं की देशभर में प्रगति की आज समीक्षा की;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस, बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा आवास के ढांचागत क्षेत्रों की परियाेजनाओं की देशभर में प्रगति की आज समीक्षा की और इन क्षेत्रों में 100 सर्वाधिक पिछड़े जिलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ने देश में मॉडल सौर शहरों की स्थापना करने का भी आह्वान किया जिनमें शहर की सभी ऊर्जा आवश्यकताएं सौर ऊर्जा से पूरी हों।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग तथा उपरोक्त क्षेत्रों के मंत्रालयों के अधिकारियों ने भाग लिया। नीति अायोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने एक प्रेजेन्टेशन दिया जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन, सस्ते एवं ग्रामीण आवास, एलईडी बल्ब वितरण आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति का विवरण पेश किया।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.98 करोड़ गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को लाभ हुआ है। देश के ऊर्जा उपभोग में गैस की हिस्सेदारी में आठ फीसदी की वृद्धि हुई है। शहरों में गैस वितरण नेटवर्क में 81 शहरों को लिया गया है। प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थों में एथेनाल मिश्रण तथा किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ पहुंचाने वाली तरकीबों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि दूसरी पीढ़ी की बॉयो एथेनाल रिफाइनरी की स्थापना के काम को तेज़ किया जाये और उसके जैविक अपशिष्ट को खेती में इस्तेमाल किया जाये।
ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के तहत 18452 गांवों में से अब तक 13 हज़ार से अधिक गांवों में बिजली पहुंच गयी है। बाकी गांवों में एक हज़ार दिन की मियाद में काम पूरा हो जायेगा। वर्ष 2016-17 में 22 लाख से अधिक गरीबों के घरों में बिजली पहुंची और 40 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किये गये। अंतरक्षेत्रीय पारेषण क्षमता में मई 2014 से अप्रैल 2017 तक 41 गीगावाट का इज़ाफा हुआ है। इसी प्रकार से समाप्त वित्त वर्ष में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन 24.5 प्रतिशत बढ़कर 57 गीगावाट हो गया। इस वर्ष में सौर ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक 77 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा की दरों में साम्यता आ गयी है। दोनों की दरें चार रुपये प्रति यूनिट से नीचे आ गयी है। श्री मोदी ने मॉडल सौर शहरों की स्थापना का आह्वान किया जहां सारी ऊर्जा आवश्यकतायें सौर ऊर्जा से पूरी होंगी। इसी प्रकार से कुछ रिहाइशी इलाकों को कैरोसिन मुक्त करने का भी प्रयास होने चाहिये। प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा संबंधी उपकरणों के विनिर्माण में तेजी लाने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है ताकि रोज़गार सृजन एवं नवीकरणीय ऊर्जा का लाभ लोगों को मिल सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अनुप्रयोगों से इन योजनाओं की निगरानी की जा रही है। समाप्त वित्त वर्ष में 32 लाख से अधिक आवास ग्रामों में बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री ने ग्रामीण मज़दूरों के कौशल विकास प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने आईटी नेटवर्क, विद्युतीकरण, आवास आदि विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर एकीकृत दृष्टि से काम करने की जरूरत पर बल देते हुए हर योजना में सर्वाधिक खराब प्रदर्शन करने वाले सौ जिलों पर फोकस करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगली बैठक में जिला स्तरीय समस्याओं की समीक्षा करने निर्देश दिये ताकि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में प्रगति की बेहतर निगरानी की जा सके।